श्रीमाधोपुर में पुलिस के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली:निर्दोष लोगो को जेल भेजने का आरोप, निष्पक्ष जांच सीआईडी, सीबी से कराने की मांग
श्रीमाधोपुर में पुलिस के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली:निर्दोष लोगो को जेल भेजने का आरोप, निष्पक्ष जांच सीआईडी, सीबी से कराने की मांग

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में थाना अजीतगढ़ के पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इससे पहले रेलवे स्टेशन से श्रीमाधोपुर एसडीएम कार्यालय तक पैदल रैली निकाली गई और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दिए गए ज्ञापन में आरोप है कि पुलिसकर्मी कथित तौर पर नशे की हालत में अजीतगढ के गढटकनेत की ढाणी डालावाली में एक शादी समारोह में पहुंचे। वहां डीजे पर महिलाएं और युवतियां नृत्य कर रही थीं। पुलिसकर्मियों ने अपराधी को पकड़ने के बहाने धक्का-मुक्की की। इसके प्रतिउत्तर मे वहां आपस में मारपीट हुई, जबकि आरोपी व्यक्ति उस समय गोवा में था।
पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने घटना को दबाने के लिए झूठी एफआईआर दर्ज करवाई। मामला थाना अजीतगढ़ में दर्ज किया गया। श्रीमाधोपुर थाना अधिकारी द्वारा जांच में निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया। अन्य लोगों को भी फंसाने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
डाला की ढाणी तन गढटकनेत में हो रहे शादी समारोह को रोकने के लिए कथित रूप से झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ही शिकायतकर्ता है और जांच भी कर रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले की जांच सीआईडी, सीबी जयपुर या सीबीआई से कराई जाए। 6 अप्रैल 2025 को पीड़ित परिवार की शादी समाज के लोगों के सहयोग से संपन्न हुई। आरोप है कि पुलिस शादी को रोकने का प्रयास कर रही थी और भय का माहौल बना रही थी।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान ऑल राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव देवीलाल कटारिया, प्रवक्ता ग्यारसीलाल मिठारवाल, सुरेश बाजिया, मोहित चौधरी, अजय बाजिया, पप्पूराम थेबड़, नेतराम, रामसिंह डूडी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।