[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जलदाय विभाग नवलगढ़ के ‘हनुमान जी’ का सेवानिवृत्त समारोह, 40 वर्षों तक दी अपनी सेवाएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

जलदाय विभाग नवलगढ़ के ‘हनुमान जी’ का सेवानिवृत्त समारोह, 40 वर्षों तक दी अपनी सेवाएं

जलदाय विभाग नवलगढ़ के 'हनुमान जी' का सेवानिवृत्त समारोह, 40 वर्षों तक दी अपनी सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : जलदाय विभाग में 40 वर्षों तक अपनी ईमानदारी और समर्पण से सेवा देने वाले हनुमान प्रसाद यादव बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। क्षेत्र के गणेशपुरा स्थित पानी की टंकी पर कार्यरत रहे यादव जनमानस में ‘हनुमान जी’ के नाम से विख्यात थे। उनका आमजन के साथ ऐसा आत्मीय रिश्ता था कि पानी आपूर्ति में बाधा आने पर छोटे-छोटे बच्चे भी बिना संकोच टंकी तक जाकर पूछते – “ताऊजी, पानी कद आसी?” हनुमान जी भी उसी आत्मीयता से जवाब देते और तत्परता से मोटर सुधार कर जल्द ही पानी की सप्लाई शुरू कर देते।

उनकी कार्यशैली और व्यवहार ने उन्हें विभागीय कर्मचारी से बढ़कर एक पारिवारिक सदस्य बना दिया था। यही कारण रहा कि उनकी सेवानिवृत्ति पर विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी उन्हें विदाई देने के लिए उपस्थित होकर सम्मान जताया।

विदाई समारोह में रामनिवास गोदारा, विनोद सैनी, दयाराम दर्जी, संदीप चौधरी, मनोज सोलंकी, रणवीर, मूलचंद, शब्बीर, आशीष, अंकित कटेवा, धर्मेंद्र सैनी, महेश सैनी, अंतरा मीणा, मोहम्मद अली, रतन लाल यादव, वसीम तगाला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों ने कहा कि हनुमान जी जैसा समर्पित, सहज और जनसेवा भाव से परिपूर्ण कर्मचारी मिलना दुर्लभ है। विदाई के दौरान कई लोगों की आंखें नम थीं, लेकिन हर चेहरा सम्मान और कृतज्ञता से भरा हुआ नजर आया।

Related Articles