ब्राह्मण समाज बसई के तत्वाधान में श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन
ब्राह्मण समाज बसई के तत्वाधान में श्री परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ब्राह्मण समाज बसई के तत्वाधान में श्री परशुराम जन्मोत्सव पर 30 अप्रैल बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई। ब्राह्मण समाज सदस्य अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि सर्वप्रथम गायत्री मंदिर बसई में भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना के बाद हवन का आयोजन हुआ तत्पश्चात बाजे गाजे के साथ भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली गई जो बसई के मुख्य मार्गों से होकर गायत्री मंदिर बसई तक गई जिसमें सामुहिक प्रीतिभोज का आयोजन किया गया ओर समाज को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदीप पाण्डेय पंकज पाण्डेय, निरंजन लाल, सत्यनारायण पाण्डेय, भोलाराम पांडेय, अनीश कुमार शर्मा, प्यारेलाल, संतलाल शर्मा, डॉ नरेश पाण्डेय, दलीप शर्मा, नारायण, कृष्ण शास्त्री (पिलानी), शिवशंकर, सुशील, मनरूप वैद्य, गोविंद पाण्डेय, ऋषि पाण्डेय, दीक्षु शर्मा, सार्थक शर्मा आदि ब्राह्मण समाज के सभी बंधु उपस्थित रहे।