झुंझुनूं में सैनिक स्कूल पहुंचीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी:कहा- शेखावाटी की हवेलियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध; बच्चों संग तस्वीरें भी खिंचवाई
झुंझुनूं में सैनिक स्कूल पहुंचीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी:कहा- शेखावाटी की हवेलियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध; बच्चों संग तस्वीरें भी खिंचवाई

झुंझुनूं : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को झुंझुनूं जिले के दोरासर स्थित सैनिक स्कूल का दौरा किया। उनके आगमन पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने नवनिर्मित गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने हॉस्टल भवन का निरीक्षण किया और सुविधाओं की जानकारी ली।
पौधरोपण करने की अपील की
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए समुचित आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय कदम है, जो उन्हें आत्मनिर्भर और सुरक्षित शिक्षा का वातावरण प्रदान करेगा। उपमुख्यमंत्री ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरित भविष्य देने के लिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें और प्रकृति के संरक्षण में भागीदारी निभाएं।

कहा- शेखावाटी की हवेलियां विश्व में फेमस
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शेखावाटी क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहरों और हवेलियों के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि झुंझुनूं सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र में स्थापत्य और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध विरासत है, जिसे संरक्षित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा-
शेखावाटी की हवेलियां, चित्रकला और स्थापत्य कला विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। यदि इनका संरक्षण सुनियोजित ढंग से किया जाए तो यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना सकता है। इससे न केवल राज्य की संस्कृति को वैश्विक मंच मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जयपुर में आयोजित आइफा अवार्ड समारोह ने न केवल प्रदेश की सांस्कृतिक छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया, बल्कि यह राज्य में फिल्म पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।


छात्र-छात्राओं के साथ फोटोज भी खिंचवाए
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनके साथ फोटो सेशन भी किया। छात्रों में उपमुख्यमंत्री से मिलने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी सहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।