[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कपड़ा कारोबारी का 6-साल का बेटा स्विमिंग-पूल में डूबा, मौत:खेलते-खेलते रिसॉर्ट के पूल के पास चला गया, परिवार शादी समारोह में बिजी था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कपड़ा कारोबारी का 6-साल का बेटा स्विमिंग-पूल में डूबा, मौत:खेलते-खेलते रिसॉर्ट के पूल के पास चला गया, परिवार शादी समारोह में बिजी था

कपड़ा कारोबारी का 6-साल का बेटा स्विमिंग-पूल में डूबा, मौत:खेलते-खेलते रिसॉर्ट के पूल के पास चला गया, परिवार शादी समारोह में बिजी था

झुंझुनूं : कपड़ा व्यवसायी के 6 साल के बेटे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। व्यवसायी का परिवार एक रिसॉर्ट में शादी समारोह में आया था। यहां हल्दी की रस्म चल रही थी, जिसमें परिवार व्यस्त था। इसी दौरान बच्चा खेलते हुए पूल के पास चला गया। काफी देर तक नहीं मिला तो परिजनों ने पूल की तरफ देखा। उन्हें बच्चा पूल में पानी की सतह पर नजर आया। मामला झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के सारा विलास रिसॉर्ट का मंगलवार का है।

मंडावा SHO रामनिवास ने बताया- रिसॉर्ट के पूल में डूबने से चार्विक टीबड़ा (6) पुत्र हेमंत टीबड़ा निवासी वार्ड नंबर-29 (झुंझुनूं) की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि सारा विलास रिसॉर्ट में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान बच्चा स्विमिंग पूल के पास चला गया और वह उसमें गिर गया। हालांकि, अभी तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार की शिकायत या रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तस्वीर मंडावा के मुकुंदगढ़ रोड पर स्थित सारा विलास रिसॉर्ट की है। (फाइल फोटो)
तस्वीर मंडावा के मुकुंदगढ़ रोड पर स्थित सारा विलास रिसॉर्ट की है। (फाइल फोटो)

परिवार के साथ शादी में आया था

जानकारी के अनुसार, ओमप्रकाश टीबड़ा की पोती की शादी का कार्यक्रम मंडावा के मुकुंदगढ़ रोड स्थित होटल सारा विलास में चल रहा था। बच्चा चार्विक परिवार संग शादी में आया था। उसके पिता हेमंत टीबड़ा झुंझुनूं में कपड़ा कारोबारी हैं। मंगलवार रात को शादी होनी थी। इससे पहले मेहंदी की रस्म चल रही थी। इसी दौरान चार्विक खेलते हुए अकेला स्विमिंग पूल की तरफ चला गया। होटल में हल्दी की रस्म के दौरान कार्यक्रम में व्यस्त परिजनों ने चार्विक को ढूंढा तो वह नहीं मिला।

इसी दौरान किसी ने पूल की ओर देखा तो बच्चा पानी की सतह पर नजर आया। उसे अचेत अवस्था में पूल से बाहर निकाला गया। इसके बाद बच्चे को तुरंत मंडावा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया। झुंझुनूं में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का शव बीडीके अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे और न ही किसी कर्मचारी ने उस ओर ध्यान दिया। बच्चा किसी तरह फिसल कर पूल में गिर गया और कुछ देर में ही वह डूब गया।

Related Articles