चूरू में पिकअप पलटने से दो युवक घायल:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, सामने आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में हादसा
चूरू में पिकअप पलटने से दो युवक घायल:गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती, सामने आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में हादसा

चूरू : चूरू में मंगलवार दोपहर एक पिकअप के पलटने से दो युवक घायल हो गए। जैतसीसर के निवासी प्रकाश मेघवाल (35) और नेमीचंद मेघवाल (32) रणसीसर से गेहूं लेने जा रहे थे। जैतसीसर गांव के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के प्रयास में पिकअप का संतुलन बिगड़ गया। वाहन सड़क किनारे कच्चे रास्ते पर पलट गया।
पिकअप में कुल चार युवक सवार थे। हादसे में दो अन्य युवकों को कोई चोट नहीं आई। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों घायलों के सिर में चोट लगी है। डीबी अस्पताल में उनकी सिटी स्कैन और अन्य जांचें की गईं। वर्तमान में दोनों घायल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।