सरदारशहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान:राजवाला कुआं से बस स्टैंड और 5 भाई चौक से सूर्य मंदिर तक कल होगी कार्रवाई
सरदारशहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान:राजवाला कुआं से बस स्टैंड और 5 भाई चौक से सूर्य मंदिर तक कल होगी कार्रवाई

सरदारशहर : सरदारशहर नगरपरिषद 30 अप्रैल से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करेगी। नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने यह जानकारी मंगलवार शाम को दी। शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या और भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। पहले चरण में राजवाला कुआं से रोडवेज बस स्टैंड तक और 5 भाई चौक से सूर्य मंदिर तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इन सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। वर्तमान में अतिक्रमण के कारण एंबुलेंस को भी अस्पताल पहुंचने में काफी समय लगता है।
सभापति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। उन्होंने कहा कि यदि किसी के पास अतिक्रमण से संबंधित वैध कागजात हैं, तो वह नगरपरिषद में जमा करा सकते हैं। अन्यथा नुकसान की जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी। अभियान के अगले चरण में रेलवे स्टेशन, शिव मार्केट और लेडिज मार्केट से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस कार्रवाई में पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा।