घर में घुसे चोर, परिवार को कमरे में बंद किया:5.50 लाख रुपए कैश, 15 लाख के गहने और दो बाइक लेकर गए; सीसीटीवी में नजर आए
घर में घुसे चोर, परिवार को कमरे में बंद किया:5.50 लाख रुपए कैश, 15 लाख के गहने और दो बाइक लेकर गए; सीसीटीवी में नजर आए

सीकर : सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो जगह चोरी की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। चोरों ने एक परिवार को उनके ही घर में कमरे में बंद कर 5.50 लाख रुपए कैश और 15 लाख रुपए के गहने लूट लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने पड़ोस से 2 बाइक भी चोरी की थी। सीसीटीवी फुटेज में 6 चोर नजर आए है।

पुलिस को दी शिकायत में मनोज कुमार (48), निवासी वार्ड नंबर-18, एक्सीलेंस कॉलेज के सामने, सोनी कॉलोनी, सालासर रोड, (सीकर) ने बताया- रात को खाना खाने के बाद उनका पूरा परिवार सो रहा था। इस दौरान रात 1 से 3 बजे के बीच चोरों ने उनके घर की ग्रिल तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने पहले परिवार को बाहर से गेट बंद कर कमरे में कैद किया ताकि कोई विरोध न कर सकें। इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी मकान में रखी अलमारी में से 5.50 लाख कैश और 15 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के गहने चुरा कर ले गए। चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने से पहले पड़ोस में स्थित बाबूलाल कुमावत (48) के घर से 2 बाइक चुराई थी, जिसे वे अपने साथ लाए थे। बाबूलाल के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में 6 संदिग्धों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं जो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य बन सकती हैं।

कोतवाली थाना पुलिस ने मनोज कुमार व बाबूलाल कुमावत की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एएसआई तूफान सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं मनोज कुमार के परिजनों को कहना है कि पुलिस चोरी के इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही। चोरी की सूचना देने के बावजूद भी पुलिस शाम के समय घटनास्थल पर पहुंची थी और मौका मुआयना किया था।
यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय निवासियों में इस वारदात से दहशत का माहौल है और वे पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच तेजी से जारी है।