[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में पानी का संकट:सप्ताह में सिर्फ 53 मिनट मिला पानी, 3 दिन सप्लाई बंद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में पानी का संकट:सप्ताह में सिर्फ 53 मिनट मिला पानी, 3 दिन सप्लाई बंद

नीमकाथाना में पानी का संकट:सप्ताह में सिर्फ 53 मिनट मिला पानी, 3 दिन सप्लाई बंद

नीमकाथाना : नीमकाथाना में पानी के संकट से लोग परेशान है। पूरे सप्ताह में केवल चार दिन पानी की सप्लाई हुई। वह भी कुल मिलाकर सिर्फ 53 मिनट। टंकी से सुबह 9 बजे होने वाली सप्लाई की स्थिति खराब है। अधिकारी न तो समय पर टंकी भर पा रहे हैं और न ही पर्याप्त प्रेशर से पानी दे पा रहे हैं। इससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले सप्ताह की सप्लाई का ब्योरा इस प्रकार रहा – सोमवार को विभागीय नियमों के कारण सप्लाई बंद रही। मंगलवार को 10 मिनट और बुधवार को 13 मिनट पानी मिला। गुरुवार को टंकी डाबर में बिजली न होने के कारण सप्लाई नहीं हुई। शुक्रवार को 20 मिनट और शनिवार को 10 मिनट पानी की आपूर्ति हुई। रविवार को पाइप लाइन में खराबी के कारण सप्लाई बंद रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल विभाग को या तो सप्लाई का समय बदलना चाहिए या वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। उनकी मांग है कि सभी उपभोक्ताओं तक पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे। वार्ड नं 11 में स्थित जांगिड़ हॉस्पिटल की गली की निवासी सरिता ने बताया कि जिस समय पर पानी आता है उसी समय पर लाइट भी आती है, लोग मोटर चलाकर पानी भरते है मोटर से सारा पानी निकाल लेते है हमारे उस पानी मे पूर्ति नही हो पाती है।

Related Articles