डिप्टी सीएम ने देखी रामगढ़ की हवेलियां:कहा- शेखावाटी में पर्यटन विकास के लिए सरकार प्रयासरत, हवेलियों का किया जाएगा सरंक्षण
डिप्टी सीएम ने देखी रामगढ़ की हवेलियां:कहा- शेखावाटी में पर्यटन विकास के लिए सरकार प्रयासरत, हवेलियों का किया जाएगा सरंक्षण

फतेहपुर : राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रामगढ़ शेखावाटी का दौरा किया। वे दोपहर 3:30 बजे झुंझुनू से रामगढ़ पहुंचीं। उन्होंने सबसे पहले ऐतिहासिक मोर हवेली और वहां स्थित आर्ट गैलरी का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने गंगा माई मंदिर चलावा चौक, गढ़ परिसर और रामगोपाल पोद्दार छतरी सहित अन्य हवेलियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि शेखावाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पिछले बजट में घोषणा की गई थी।
दिया कुमारी ने कहा कि रामगढ़ की बची हुई हवेलियों के संरक्षण के लिए विशेष प्रावधान लाए जाएंगे। ऐतिहासिक हवेलियों की पहचान कर उनकी मरम्मत करवाई जाएगी। हवेलियों के संरक्षण और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। शाम 5:30 बजे उपमुख्यमंत्री सीकर के लिए रवाना हो गईं। इस दौरान पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व आईपीएस केसर सिंह, डीएसपी अरविंद कुमार समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।