उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 29 अप्रैल को झुंझुनूं दौरे पर
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी 29 अप्रैल को झुंझुनूं दौरे पर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी 29 अप्रैल को झुंझुनूं के दौरे पर रहेंगी। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया उप मुख्यमंत्री सुबह 8 बजे जयपुर से रवाना होकर सुबह 10 बजे इंद्रपुरा उदयपुरवाटी पहुंचेंगी, जहां किशन कंवर डिप्टी जैतसिंह मेमोरियल आयुर्वेद औषधालय का लोकार्पण करेंगी। इसके बाद बीकेएसएस महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव में शिरकत करेंगी। दोपहर 12 बजे वे सैनिक स्कूल झुंझुनूं पहुंचेंगी, जहां गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन करने के साथ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगी। 12:30 बजे रामगढ़ शेखावाटी के लिए प्रस्थान करेंगी।