खींवासर में पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर बेटों ने सार्वजनिक स्थानों पर कुर्सियां व गौशालाओं में किया दान
खींवासर में पिता की प्रथम पुण्यतिथि पर बेटों ने सार्वजनिक स्थानों पर कुर्सियां व गौशालाओं में किया दान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया
ककराना : क्षेत्र के खींवासर ग्राम में रविवार को स्व बजरंग लाल मुंड की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में सुपुत्रों ने पिता को याद किया व पुष्प अर्पित किए। दोनों बेटों ने पिता की यादगार को ताज बनाने के लिए पुण्य का काम किया । बेटे संजीव मुंड, अजित मुंड ने सार्वजनिक श्मशान घाट जैसे स्थानों पर सीमेंट की कुर्सियां लगाई व श्री राम गौशाला छावसरी में गायों के लिए 40 मण तुड़े की गाड़ी दान की। आस पास के ग्रामीणों ने भी श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।इस अवसर पर इंदिरा देवी धर्मपत्नी स्व बजरंग लाल मुंड,सोनू देवी, आरती देवी, प्रियांशु, वेदांशु ,धर्मपाल मूंड,सतवीर मूंड,राजेश मूंड ,बलबीर,नरेश जाखल, महिपाल , विक्रम सीथल,वीरेंद्र,हरिसिंह, अनिल मुंड ग्रामीण मौजूद थे