पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में चिड़ावा में प्रदर्शन:सर्व समाज और व्यापार मंडल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में चिड़ावा में प्रदर्शन:सर्व समाज और व्यापार मंडल ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई की मांग

चिड़ावा : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में चिड़ावा में सर्व हिंदू समाज और व्यापार मंडल ने विरोध प्रदर्शन किया और इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन तहसीलदार कमलदीप पूनिया और नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी को दिया गया।
ज्ञापन में आतंकी घटना की निंदा की गई। इसे देश की अखंडता और शांति पर सीधा हमला बताया गया। समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्रमुख मांगों में आतंकियों की तुरंत पहचान और कानूनी कार्रवाई शामिल है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की गई। आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस नीति बनाने पर जोर दिया गया। पीड़ित परिवारों को आर्थिक और चिकित्सा सहायता देने की भी मांग की गई।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पवन शर्मा नवहाल, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष मोहित तांडयत, निखिल मावंडिया, मुकेश खंडेलवाल, अमित सैनी गोलू, धर्मेंद्र चेजारा, लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट प्रभारी रजनीकांत मिश्रा,अमित चोटियां, यमन वर्मा , गौरव शर्मा, विनोद सैनी , नितेश वर्मा, रामचंद्र शर्मा,आशु स्वामी, बाबूलाल सैनी, संदीप जोशी,आशीष जांगिड़ लालजी , सज्जन गोदारा, नितिन भारद्वाज, तनुज शर्मा, समीर शेखावत आदि मौजूद रहे।