निजामपुरा में पेयजल समस्या का समाधान:जलदाय विभाग ने दी ट्यूबवेल की मंजूरी, भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ निर्माण
निजामपुरा में पेयजल समस्या का समाधान:जलदाय विभाग ने दी ट्यूबवेल की मंजूरी, भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ निर्माण

चिड़ावा : चिड़ावा नगर पालिका क्षेत्र के निजामपुरा गांव में रविवार को एक नए ट्यूबवेल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। यह कदम गांव की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए उठाया गया है।
जलदाय विभाग द्वारा स्वीकृत इस ट्यूबवेल का निर्माण कार्य पारंपरिक भूमि पूजन के साथ आरंभ किया गया। ग्रामीणों ने रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। इसके बाद निर्माण स्थल पर मशीनरी लगाकर काम शुरू किया गया।
ट्यूबवेल की स्थापना को लेकर गांव में उत्साह देखा गया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और मिठाई बांटी। ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया को ज्ञापन सौंपा था। राजेश दहिया के प्रयासों से जलदाय विभाग ने ट्यूबवेल की मंजूरी दी।