[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में डंपर यूनियन करेगा धरना प्रदर्शन:डंपरों के चालान कर आरसी निरस्त का विरोध, बैठक में लिया फैसला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में डंपर यूनियन करेगा धरना प्रदर्शन:डंपरों के चालान कर आरसी निरस्त का विरोध, बैठक में लिया फैसला

झुंझुनूं में डंपर यूनियन करेगा धरना प्रदर्शन:डंपरों के चालान कर आरसी निरस्त का विरोध, बैठक में लिया फैसला

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के डंपर मालिकों और चालकों ने नवलगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने 28 अप्रैल से जिला परिवहन कार्यालय झुंझुनूं के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। परिवहन विभाग ने जिले के 647 डंपरों के ई-रवन्ना के आधार पर चालान जारी किए हैं। साथ ही उनकी आरसी भी निरस्त कर दी गई है। डंपर यूनियन ने बताया कि इस कार्रवाई से डंपर मालिकों और चालकों की आजीविका प्रभावित हुई है।

डंपर चालकों ने 24 अप्रैल को भी जिला परिवहन कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। विभाग से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया।

यूनियन ने जिला प्रशासन से समस्या का जल्द समाधान मांगा है। बैठक में इस मौके पर सत्यप्रकाश, धोलू पिलानिया, बजरंग लाल यादव, रामदेव खटकड़, राजाराम, सतपाल महला, मुकेश कालेर, रामनिवास दूधवाल, नवरंग खटकड़, देवीलाल यादव, तूफान महण, कृष्ण सैनी, रामचंद्र कालेर, रामचन्द्र बिजारणियां, विकास सोटवारा, मनोज सोटवारा, रामकरण पिलानिया, ओमेंद्र महण, महेंद्र गोदारा और चंद्रपाल धायल आदि मौजूद थे।

Related Articles