आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर और मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर और मौन रखकर दी श्रद्धांजलि
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को कस्बे के मुख्य बाजार ओर चूणा चौक में कैंडल जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर ग्रामीणों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। ग्रामीणों की ओर से आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई और सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की मांग की गई। इस दौरान हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ओर उनके चेहरे पर आक्रोश नजर आया।