[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शहर बंद, गोपीनाथ चौक पर श्रद्धांजलि देकर जताया आक्रोश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शहर बंद, गोपीनाथ चौक पर श्रद्धांजलि देकर जताया आक्रोश

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शहर बंद, गोपीनाथ चौक पर श्रद्धांजलि देकर जताया आक्रोश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

मुकुंदगढ़ : जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी, पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को मुकुंदगढ़ शहर पूरी तरह बंद रहा। स्थानीय व्यापार मंडल द्वारा दिए गए बंद के आह्वान को व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता का भरपूर समर्थन मिला।

शहर के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि आपात सेवाओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया। इस स्वैच्छिक बंद ने यह संदेश दिया कि मुकुंदगढ़ की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट और सजग है।

व्यापारियों व आम नागरिकों ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब देश को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक और कठोर कदम उठाने होंगे। स्थानीय लोगों ने यह भी स्पष्ट किया कि यह हमला किसी एक धर्म पर नहीं, बल्कि इंसानियत पर किया गया हमला है।

शुक्रवार शाम को गोपीनाथ चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु पुष्प अर्पित किए गए और मोमबत्तियां जलाकर उन्हें याद किया गया। इस दौरान “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल गूंज उठा।

श्रद्धांजलि सभा में अघोरी बाबा शैलेंद्र नाथ महाराज, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, घनश्याम शर्मा, गोविंद शर्मा, सुभाष शर्मा पुजारी, प्रेमपाल दुलर, चंद्रपाल दुलर, रामकुमार सैनी, सतपाल सिंह शेखावत, ओमप्रकाश जांगिड़, मुमताज, महेंद्र चेजारा, सुशील सोनी, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी, राजकुमार सोनी, राकेश गुर्जर, संतोष शर्मा, रामस्वरूप बियाला, महेश पासोरिया, सुरेंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा, पवन पचलंगीया, अशोक टेलर, अशोक मोदी, बाबूलाल मुरारका, राजेंद्र भार्गव, मनोज गोयल, कमल बियाला, ताराचंद कुमावत, दिलीप कुमावत, नितिन योगी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं और उपस्थित जनसमूह ने आतंकवाद के समूल नाश की मांग करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की अपील की। यह आयोजन मुकुंदगढ़ की जनभावनाओं और राष्ट्रीय एकता की मिसाल बनकर सामने आया।

Related Articles