देवसेना संगठन झुंझुनूं की सम्पूर्ण कार्यकारिणी भंग की गई – जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई
देवसेना संगठन झुंझुनूं की सम्पूर्ण कार्यकारिणी भंग की गई - जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि देवसेना के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले की कार्यकारिणी भंग की गई है। जल्द ही पुनः कार्यकारिणी घोषित की जाएगी और जिन सभी पदाधिकारियों को पद मुक्त किया गया है वो देवसेना संगठन के नाम से अपने पद का फायदा नहीं उठाएं अन्यथा संगठन की तरफ से उचित कार्यवाही की जाएगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं की होगी और मेरा विशेष अनुरोध है सभी पत्रकार बंधुओ से कि जब तक पुनः कार्यकारिणी घोषित नहीं होती है तब तक आपके पास कोई भी संगठन के प्रति झुंझुनूं जिले से न्यूज आती है तो उसकी सत्यता प्रमाणित जांच होने के बाद ही आगे की कार्यवाही करें।