चिड़ावा रिको एरिया में अब नहीं होगी बिजली की परेशानी:2.5 करोड़ की लागत से बना सबस्टेशन, 5 फीडर से 4975 उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
चिड़ावा रिको एरिया में अब नहीं होगी बिजली की परेशानी:2.5 करोड़ की लागत से बना सबस्टेशन, 5 फीडर से 4975 उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

चिड़ावा : चिड़ावा के रिको औद्योगिक क्षेत्र में 33 केवी ग्रिड सबस्टेशन (जीएसएस) का लोकार्पण किया गया। भाजपा के झुंझुनूं जिला महामंत्री राजेश दहिया मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस सबस्टेशन से पांच 11 केवी फीडर संचालित होंगे। इनमें रिको I एवं II, चौधरी कॉलोनी, खेमू की ढाणी और डांगर क्षेत्र शामिल हैं। 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सबस्टेशन से करीब 4975 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।
राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सबस्टेशन क्षेत्र की बिजली जरूरतों को निर्बाध रूप से पूरा करेगा। स्थानीय लोगों को अब बिजली की ट्रिपिंग की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र गिरधर, पार्षद मदन डारा, मोहन लाल और प्रताप मेघवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। दहिया ने भविष्य में और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का समापन उपस्थित नागरिकों के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।