पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में उदयपुरवाटी में कल रैली:पाकिस्तान का पुतला जलाएंगे, सर्व समाज की बैठक में लिया निर्णय
पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में उदयपुरवाटी में कल रैली:पाकिस्तान का पुतला जलाएंगे, सर्व समाज की बैठक में लिया निर्णय

उदयपुरवाटी : जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में उदयपुरवाटी में हिंदूवादी संगठनों और सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शनिवार शाम 5.30 बजे आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया।
शिशु वाटिका में हुई बैठक में सभी ने पहलगांव हमले की निंदा की। रैली राजकीय उमावि के खेल मैदान से शुरू होकर पुरानी मंडी होते हुए घूमचक्कर तक जाएगी। बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने बताया कि रैली के दौरान पाकिस्तान और आतंकवादियों का पुतला जलाया जाएगा।
व्यापारियों से अपील की गई है कि वे दुकानें जल्दी बंद कर रैली में शामिल हों। बैठक में आरएसएस के गंगाराम मौर्य, महेंद्र सैनी, राजेंद्र सिंह शेखावत और विहिप प्रखंड मंत्री पूनम चंद सोनी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।
इसी के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने पहलगांव हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में मृतकों को पुष्प अर्पित किए गए।