सोने जा रहे युवक पर कुत्तों ने किया हमला:खून से लथपथ करीब छह घंटे रास्ते में पड़ा रहा, शरीर पर हुए 20 गहरे जख्म
सोने जा रहे युवक पर कुत्तों ने किया हमला:खून से लथपथ करीब छह घंटे रास्ते में पड़ा रहा, शरीर पर हुए 20 गहरे जख्म
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में रात के समय खेत में सोने के लिए जा रहे युवक पर कुत्तों ने हमला कर दिया। नाक, होंठ, हाथ, पैर, सिर और जांघ सहित शरीर पर करीब 20 जगह गहरे जख्म हो गए। युवक को लहूलुहान हालत में कुत्ते मरा समझकर छोड़ गए। युवक खेत के रास्ते में करीब छह घंटे खून से लथपथ अचेत हालत में पड़ा रहा। सुबह वापस घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग खेत में गए। तब रास्ते में युवक अचेत हालत में लहूलुहान हालत में मिला। परिजनों ने युवक को डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक का इलाज किया।
अस्पताल में सरदारशहर तहसील के गांव मेहरासर उपाध्यिान निवासी मोहन ने बताया कि उसका भतीजा माणकचंद (35) दिन में मजदूरी करता है। रात को हमेशा से खेत में सोता है। देर रात घर पर खाना खाकर खेत जा रहा था। तभी रास्ते में रात करीब 12 और एक बजे के बीच खेत के रास्ते में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जिससे माणकचंद के सिर, मुंह, होंठ, नाक सहित हाथ और पैर पर गंभीर जख्म हो गए। कुत्ते उसका मरा समझकर छोड़कर भाग गए।
माणकचंद कुत्तों के हमले से गंभीर घायल हो गया। जो खेत के रास्ते पर ही बेहोश हो गया। सुबह देर तक नहीं आने पर परिवार के लोग उसे तलाशने खेत पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही वह रास्ते में खून से लथपथ बेहोश हालत में पड़ा मिला। जिसको निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक का इलाज किया गया। चाचा मोहन ने बताया कि सात भाइयों में माणकचंद पांचवें नंबर पर है। जो अविवाहित है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1973265


