पहलगाम हमले पर देशभर में विरोध:राजस्थान के कई शहरों में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पहलगाम हमले पर देशभर में विरोध:राजस्थान के कई शहरों में कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा, आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पिलानी : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में राजस्थान के विभिन्न शहरों में प्रदर्शन किए गए। लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। काजड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता मनजीत सिंह तंवर के नेतृत्व में इंदिरा गांधी पार्क में कैंडल मार्च निकाला गया। युवाओं ने भारत माता की प्रतिमा को नमन किया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

पिलानी में भाजपा नेता राजेश दहिया व मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

राष्ट्रीय जाट महासंघ के पिलानी ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में सर्वसमाज के लोगों ने आतंकवादियों का पुतला फूंका। पूनिया ने कहा कि सरकार को आतंकवादियों को फांसी की सजा देनी चाहिए। विरोध प्रदर्शनों में स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।