[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत:झुंझुनूं में लगेंगे 5 लाख 5 हजार मीटर, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत:झुंझुनूं में लगेंगे 5 लाख 5 हजार मीटर, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम

स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत:झुंझुनूं में लगेंगे 5 लाख 5 हजार मीटर, बिजली चोरी पर लगेगी लगाम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : प्रदेशवासियों के लिए बिजली व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सुलभ और स्मार्ट बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है।

झुंझुनूं में 5 लाख 5 हजार मीटर लगाएं जाएंगे।

इस योजना के तहत जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के अधीन आने वाले सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर दिए जाएंगे। हालांकि, कृषि उपभोक्ताओं को इससे फिलहाल अलग रखा गया है।

बिजली निगम झुंझुनूं के एस ई महेश टीबड़ा ने बताया कि स्मार्ट मीटर योजना के अंतर्गत झुंझुनूं जिले में दो फेज़ में कार्य किया जाएगा। पहले चरण में बगड़, चिड़ावा और सूरजगढ़ में मीटर लगाए जाएंगे। उनका मानना है कि स्मार्ट मीटर लगने से बिजली की बचत सुनिश्चित होगी, जिससे सप्लाई बेहतर होगी और उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

झुंझुनूं में लगेंगे 5 लाख 5 हजार स्मार्ट मीटर

अजमेर डिस्कॉम के अंतर्गत आने वाले झुंझुनूं जिले में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। जिले में कुल 5 लाख 5 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। वर्तमान में सर्वे का कार्य प्रगति पर है और इसके पूरा होते ही स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन का काम चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा। बिजली निगम की योजना के अनुसार झुंझुनूं में यह प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में बगड़, चिड़ावा और सूरजगढ़ क्षेत्रों में मीटर लगाए जाएंगे।

हर उपकरण की बिजली खपत की मिलेगी जानकारी

नए स्मार्ट मीटरों में लगे डिवाइस उपभोक्ताओं को उनके घर में लगे प्रत्येक उपकरण की बिजली खपत की विस्तृत जानकारी देंगे। इतना ही नहीं, ये मीटर ऐसे सेंसर से लैस होंगे जो एरिया में हो रही बिजली चोरी की जानकारी भी अपडेट करते रहेंगे। इससे बिजली चोरी पर लगाम लगेगी और वितरण व्यवस्था में सुधार आएगा।

स्पॉट बिलिंग और मोबाइल एप की सुविधा

राज्य में पहले से लागू स्पॉट बिलिंग व्यवस्था को स्मार्ट मीटरों के जरिए और सशक्त बनाया जाएगा। अब उपभोक्ताओं को मीटर रीडर मौके पर ही बिल देगा। इसके साथ ही, एक मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को रियल टाइम में बिजली खपत की जानकारी, ऑनलाइन बिलिंग और भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। यह एप उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डाउनलोड करवाया जाएगा और इससे उपभोक्ता किसी भी समय अपना बिल देख और जमा कर सकेंगे।

बिजली की खपत में आएगी कमी, सप्लाई होगी बेहतर

स्मार्ट मीटरों के जरिए उपभोक्ता को यह जानकारी मिल सकेगी कि कौन सा उपकरण कितनी बिजली की खपत कर रहा है। इससे फिजूल खर्च पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ता बिजली की बचत की दिशा में कदम उठा सकेंगे। बिजली की खपत घटने से वितरण कंपनियों पर लोड कम होगा और सप्लाई की स्थिति में सुधार होगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

Related Articles