[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बदमाशों की पुलिस ने निकाली पैदल परेड, हाथ जोड़कर बोले-आगे बदमाशी नहीं करेंगे, होटल पर की थी मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

बदमाशों की पुलिस ने निकाली पैदल परेड, हाथ जोड़कर बोले-आगे बदमाशी नहीं करेंगे, होटल पर की थी मारपीट

बदमाशों की पुलिस ने निकाली पैदल परेड, हाथ जोड़कर बोले-आगे बदमाशी नहीं करेंगे, होटल पर की थी मारपीट

सिंघाना : सिंघाना के होटल में तोड़फोड़, मारपीट और लूट, होटल मालिक से रंगदारी मांगने के मामले में पकड़े गए बदमाशों का पुलिस ने गुरुवार को भरे बाजार में जुलूस निकाला। पुलिस ने बदमाशों को सिंघाना के मुख्य बाजार में पैदल घूमाया। बदमाश हाथ जोड़कर अपने गुनाह की माफी मांगते दिखाई दिए। जुलूस के दौरान व्यापारियों ने थानाधिकारी रामसिंह यादव सहित पुलिस कर्मचारियों को माला पहनाकर स्वागत भी किया है। वहीं मुख्य आरोपी सचिन उर्फ छोटू व श्रीपाल उर्फ ढिलिया को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट व होटल मालिक से रंगदारी मांगने के मामले गुर्जरवास निवासी कुलदीप उर्फ केडी गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है तथा जैसाराम की ढाणी तन भोदन निवासी सचिन उर्फ छोटू गुर्जर व टीकूपुरा निवासी श्रीपाल उर्फ ढिलिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर ले रखा है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सचिन उर्फ छोटू गुर्जर, श्रीपाल उर्फ ढिलिया व कुलदीप उर्फ केडी को वारदात स्थल पर लेकर गई। जहां घटना स्थल की तस्दीक करवाई। इसके बाद बदमाशों का बुहाना मोड़ से बाइपास सर्किल होते हुए मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला। इस दौरान व्यापारियों ने थानाधिकारी रामसिंह यादव सहीत स्टॉफ का स्वागत किया।

यह है मामला

मिश्रा वाली ढाणी निवासी मंगेजाराम सैनी ने 14 अप्रेल को रिपोर्ट दर्ज कराई कि होटल पर कुछ युवकों ने खाना पैक करवाया और पैसे देने से इनकार कर दिया। बात बिगड़ने पर रात में आरोपी सचिन अपने साथियों के साथ होटल पर पहुंचा और कर्मचारी कृष्ण सैनी व शेरसिंह सैनी पर लाठियों से हमला किया। साथ ही होटल में तोड़फोड़ करते हुए 35 हजार रुपए भी ले गए। इसके बाद से आरोपी होटल मालिक मुकेश सैनी को फोन पर धमकियां दे रहे थे। ऑडियो रिकॉर्डिंग में होटल चलाने के बदले मंथली रंगदारी मांगी गई थी। व्यापारियों ने पुलिस से सत कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन भी सौंपा था।

Related Articles