[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस ग्रामीण मंडल की बैठक, संगठन मजबूत करने पर चर्चाः भीमराज जाखड़ ने कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस ग्रामीण मंडल की बैठक, संगठन मजबूत करने पर चर्चाः भीमराज जाखड़ ने कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी

कांग्रेस ग्रामीण मंडल की बैठक, संगठन मजबूत करने पर चर्चाः भीमराज जाखड़ ने कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : ग्रामीण क्षेत्र के पांच मंडल कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को भामासी मण्डल कांग्रेस कमेटी की बैठक दूधवाखारा में मण्डल अध्यक्ष सोहनलाल मेघवाल, राणासर मण्डल कांग्रेस कमेटी की बैठक राणासर में विकास कडवासरा, सातडा मण्डल कांग्रेस कमेटी की बैठक सातडा में किशनाराम बाबल, नाकरासर मण्डल कांग्रेस कमेटी की बैठक बालरासर आथूणा में बल्लेशाह डीएसपुरा में श्रवण बसेर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

सहनाली मण्डल कांग्रेस कमेटी की बैठक ढाणी बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चुरू विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड़ और देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धांधू उपस्थिति रहे।बैठक में चुरु विधानसभा प्रभारी भीमराज जाखड़ ने मंडल अध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार संगठन को मंडल से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि मंडलो की बैठक के बाद पंचायत और बूथ स्तर की बैठके भी होगी। गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर समस्याएं सुनी जाएंगी और समाधान किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को तत्काल संगठन के कार्यों में जुटने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।

देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू ने कहा कि इन बैठकों का उ‌द्देश्य संगठन को निचले स्तर तक सक्रिय करना है। उन्होने कहा कि हर कार्यकर्ता को पार्टी की मजबूती के लिए काम करना होगा। जब तक कांग्रेस बूथ स्तर तक मजबूत नही होगी, तब तक सफलता अधूरी रहेगी। इसलिए सभी कार्यकर्ता को एक होकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है।

इस दौरान किसान नेता आदूराम न्यौल, डीके सिंह सरपंच, कुरडाराम भाकर सांवरमल मेघवाल, जीतू सिंह राठौड, शंकर लाल शर्मा, मुमताज खां, राजूराम मेघवाल, निर्मल बसेरा, मनीराम कडवासरा, परमेश्वर शर्मा, विमल शर्मा, चंदन मेघवाल, नारायण कडवासरा, लिक्ष्मणराम मेघवाल, लिखमीचंद थानेदार, हरिराम न्यौल, निरंजन शर्मा, गोवर्धन कस्वां, दुर्गाराम मेघवाल, संजू जेवलिया, जंगशेर खां, शिशपाल स्वामी, शेर खां मलखाण, सुर्यप्रकाश वर्मा, ताराचंद कर्णपुरा, महावीर प्रसाद, सबीर खां, तुल्छाराम जांगिड़, सतपाल चौधरी जयचंद, बरकत, संतलाल जांगिड़, भंवरलाल मीणा, अल्ताफ खान, सहित सैकडो कांग्रेस कार्यकर्ता व मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles