पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में गुड़ा के भैरूजी बस स्टैंड पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
पहलगांव आतंकी हमले के विरोध में गुड़ा के भैरूजी बस स्टैंड पर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मुकेश सिंह (मोनू)
गुढ़ागौड़जी : गुड़ा ग्राम पंचायत के भैरूजी बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व उप प्रधान प्रतिनिधि महिपाल सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा ने किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। उपस्थित जनसमूह ने शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा।
इस अवसर पर महिपाल सिंह ने कहा, “हम आतंकवाद के इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। देश के वीर जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।” वहीं ब्रह्मदत्त मीणा गुड़ा ने कहा, “गांव-गांव में देशभक्ति की अलख जलानी होगी और आतंकवाद के खिलाफ जनता को जागरूक करना होगा।”
प्रदर्शन में युवाओं और बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपने दृढ़ संकल्प से यह संदेश दिया कि देश की एकता और अखंडता के साथ कोई भी खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मुकेश मीणा, घनश्याम नायक, सुरेश वर्मा, ईश्वर ईमलोवा, विकास जांगिड़, अजय जेदीया, पिंटू सिलोलिया, अशोक मीणा, लीलू शर्मा, जीतू जांगिड़, प्रिंस सिलोलिया, सोनू डोई, महिपाल खलवा, शंकर सैनी, मूलचंद सैनी, लीलू, राम प्रकाश सैनी साहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।