[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी से जयपुर के लिए नई रोडवेज बस सेवा:सुलताना-चनाना मार्ग से होकर जाएगी बस, ग्रामीणों को मिलेगी सीधी यातायात सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पिलानी से जयपुर के लिए नई रोडवेज बस सेवा:सुलताना-चनाना मार्ग से होकर जाएगी बस, ग्रामीणों को मिलेगी सीधी यातायात सुविधा

पिलानी से जयपुर के लिए नई रोडवेज बस सेवा:सुलताना-चनाना मार्ग से होकर जाएगी बस, ग्रामीणों को मिलेगी सीधी यातायात सुविधा

चिड़ावा : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने पिलानी से जयपुर के लिए नई बस सेवा शुरू की है। यह बस सुलताना और चनाना मार्ग से होकर जाएगी। विधायक राजेंद्र भांबू के प्रयासों से यह सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू की गई है।

बस का समय-सारिणी के अनुसार, यह प्रतिदिन सुबह 6 बजे पिलानी से रवाना होगी। मार्ग में चिड़ावा, सुलताना, लोदीपुरा, भुकाना, चनाना, भाटीवाड़, केड, छावसरी से होते हुए बालाजी स्टैंड पहुंचेगी। फिर गुढ़ा, उदयपुरवाटी, खंडेला, श्रीमाधोपुर और रींगस होते हुए जयपुर जाएगी। वापसी में यह बस दोपहर 3 बजे जयपुर से रवाना होकर इसी मार्ग से पिलानी लौटेगी।

इस बस सेवा से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सीधी यातायात सुविधा मिलेगी। विशेष श्रेणी के यात्रियों को किराए में छूट का लाभ भी मिलेगा। बस के पहले दिन पहुंचने पर स्टाफ और यात्रियों का स्वागत किया गया।

स्थानीय नेताओं और समाज के प्रतिनिधियों जैसे सुरेश बड़सरा, विनोद चाहर, पंच सदस्य सुमन डिग्रवाल, जयकरण, जीतू चेजारा, अंकुर मित्तल समेत कई लोगों ने इस सेवा की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

Related Articles