चिड़ावा नगरपालिका का विस्तार:6 गांवों को पंचायती राज से अलग किया, सरपंचों को पद से हटाया
चिड़ावा नगरपालिका का विस्तार:6 गांवों को पंचायती राज से अलग किया, सरपंचों को पद से हटाया

चिड़ावा : चिड़ावा में नगरपालिका क्षेत्र का विस्तार किया गया है। स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। नगरपालिका में शामिल किए गए छह गांवों को पंचायती राज व्यवस्था से अलग कर दिया गया है।
इन गांवों में ओजटू, निजामपुर, खेमू की ढाणी, डालमिया की ढाणी, अडूका और सेही कलां शामिल हैं। इन सभी गांवों का संपूर्ण सीमा क्षेत्र अब चिड़ावा नगरपालिका का हिस्सा बन गया है।
राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 101 के तहत यह कार्रवाई की गई है। इसी अधिनियम की धारा 101(2)(घ) के प्रावधानों के अनुसार, नगरपालिका में शामिल किए गए क्षेत्रों के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके पद से हटा दिया गया है। इस फैसले के बाद इन गांवों के सरपंचों को कार्यमुक्त कर दिया गया है।