[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में सीवरेज कार्य के चलते बदला बस स्टैंड:कृषि मंडी परिसर से चलेंगी रोडवेज बसें, गेट नंबर 4 से होगा प्रवेश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में सीवरेज कार्य के चलते बदला बस स्टैंड:कृषि मंडी परिसर से चलेंगी रोडवेज बसें, गेट नंबर 4 से होगा प्रवेश

श्रीमाधोपुर में सीवरेज कार्य के चलते बदला बस स्टैंड:कृषि मंडी परिसर से चलेंगी रोडवेज बसें, गेट नंबर 4 से होगा प्रवेश

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य जारी है। विजयपुरा चौराहे से मीणा मोहल्ले तक मुख्य सड़क पर काम चल रहा है। इस कारण राजस्थान रोडवेज बस स्टैंड को गुरुवार से अस्थायी रूप से कृषि उपज मंडी में स्थानांतरित किया गया है।

रोडवेज के यातायात प्रबंधक अमित गोस्वामी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले बसों का संचालन विजयपुरा चौराहा बाइपास रोड से किया जा रहा था। वहां बसों के ठहराव के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। इसलिए कृषि उपज मंडी परिसर से बसों का संचालन करने का फैसला लिया गया।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सभी बसें कृषि मंडी के गेट नंबर 4 (बाईपास) से आएंगी और जाएंगी। गेट पर सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए गए हैं। यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग और पूछताछ केंद्र भी स्थापित किया गया है। इसके लिए कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

Related Articles