[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में शादी के घर में चोरी, CCTV में दिखे:दीवार फांदकर घुसे चोर लाखों के जेवरात व कैश चोरी कर ले गए, लड़की के लिए लाए थे गहने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में शादी के घर में चोरी, CCTV में दिखे:दीवार फांदकर घुसे चोर लाखों के जेवरात व कैश चोरी कर ले गए, लड़की के लिए लाए थे गहने

सीकर में शादी के घर में चोरी, CCTV में दिखे:दीवार फांदकर घुसे चोर लाखों के जेवरात व कैश चोरी कर ले गए, लड़की के लिए लाए थे गहने

सीकर : सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में शादी वाले घर में चोरी की वारदात सामने आई है। नेछवा निवासी मोहम्मद रफीक (45) के घर में देर रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रूपए के सोने-चांदी के जेवरात, 2 लाख 60 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन चुरा लिए। यह घटना तब हुई जब घर में शादी का प्रोग्राम चल रहा था और सभी लोग देर रात सो गए थे।

घर के बाहर चोरों के पैरों के निशान।
घर के बाहर चोरों के पैरों के निशान।

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार- 30 अप्रैल को मोहम्मद रफीक की बेटी की शादी है। घर में रिश्तेदारों की भीड़ थी और नाच-गाना के बाद सभी लोग सो गए। इसी दौरान चोरों ने घर की दीवार फांदकर कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने लोहे के बक्से में रखे 2 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुराए।

इसके अलावा शिकायतकर्ता के भाइयों के मोबाइल फोन और 60 हजार रुपए भी चोरी कर लिए। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो कमरों में सामान बिखरा देखा और चोरी का पता चला। आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो चोर घर में घुसते हुए रिकॉर्ड हुए। चोर गाड़ी लेकर आए थे। चोरों के पैरों के निशान व गाड़ी के टायरों के निशान घर के बाहर मिले हैं।

परिजनों को शक है कि चोर इसी गाड़ी में आए थे।
परिजनों को शक है कि चोर इसी गाड़ी में आए थे।

फिलहाल नेछवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। वहीं शादी वाले घर में चोरी होने के बाद खुशियों का माहौल मायूसी में बदला हुआ है। लड़की के पिता का कहना है कि बड़ी मेहनत से उसने लड़की के लिए गहने व कैश इकट्ठा किया था।

Related Articles