पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये देश के नागरिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
पहलगाम कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गये देश के नागरिकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर आजाद चौक वार्ड नंबर 2 में प्रदेश कांग्रेस सचिव मुस्ताक खान के नेतृत्व में पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा देश के गणमान्य नागरिकों को गोलियों से मौत के घाट उतारा गया। उनके सम्मान में दो मिनट का मौनव्रत रखकर कैंडल लाइट जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पार्षद अंजनी शर्मा, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश ढूकिया, किशोरी भाटी, अंजार खान, गुलजार खान, अज्जू लुहार, अमजद खान, फरमान खान, सलीम लुहार, अजीज अली, ज़िन्दू सिक्का, चांद सिक्का, ओम सोनी, असलम खान, महावीर मेघवाल, छोटू बंगाली, रीढ़करण माली, मंगतूराम, उमरदीन, आरिफ काजी, रामवतार नाई, राजू लुहार, आसिफ मुन्यान, शोएब, अदनान भाटी, शाहिद, आदिल गौरी, राजा खान, फरियाद मोयल, कुलदीप, आवेश, जुबेर मोयल, फरियाद मोयल, लतीफ खान सैकड़ों नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।