[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

छापर रोड आरओबी को लेकर कार्रवाई:प्रशासन ने बुलडोजर से हटाए अतिक्रमण, कुछ लोगों ने खुद हटाए कब्जे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

छापर रोड आरओबी को लेकर कार्रवाई:प्रशासन ने बुलडोजर से हटाए अतिक्रमण, कुछ लोगों ने खुद हटाए कब्जे

छापर रोड आरओबी को लेकर कार्रवाई:प्रशासन ने बुलडोजर से हटाए अतिक्रमण, कुछ लोगों ने खुद हटाए कब्जे

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ की छापर रोड पर बनने वाले आरओबी के निर्माण को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने पुलिस दस्ते के साथ चार बुलडोजर के साथ छापर साइड से अतिक्रमण तोड़ना शुरू किया। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन ऋतिक सांखला ने बताया कि रोड के दोनों तरफ नापकर निर्धारित मापदंडों के आधार पर अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन लोगों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं। कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिए। जिन्होंने नहीं हटाए उनके अतिक्रमण तोड़े जा रहे हैं। शशि मोदी, बद्रीनारायण मोदी, सुभाष वेदी, गांधी आश्रम व मोहम्मद अली नागर ने कोर्ट से स्टे ले रखे हैं। इनका स्टे हटवाकर बाद में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार की कार्रवाई में पीडब्ल्यूडी एईएन हरिगोपाल, कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा सहित पुलिस दल मौजूद रहा।

Related Articles