[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित:टीचर ने भामाशाहों की मदद से बदली स्कूल की तस्वीर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित:टीचर ने भामाशाहों की मदद से बदली स्कूल की तस्वीर

भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित:टीचर ने भामाशाहों की मदद से बदली स्कूल की तस्वीर

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के वार्ड नं. 10 स्थित राय साहब चांदमल पांड्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद सिंह राठौड़ थे। अध्यक्षता सीबीईओ सुनीता पूनिया ने की।

बता दें कि यह स्कूल कोरोना काल में मर्ज होकर बंद हो गई थी। जिसे प्रिंसिपल पवन शर्मा 2022 में डेपुटेशन पर आकर वापस शुरू करवाई। इस दौरान शर्मा ने लगातार प्रयास करते क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को सही करवाकर स्कूल का नामांकन बढ़ाया। साथ ही शर्मा ने भामाशाहों से मदद लेकर स्कूल में के काम करवाए। एकमात्र टीचर होकर किसी सरकारी स्कूल को ऊंचाइयों तक ले जाना निश्चित ही सराहनीय काम है।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी चूरू गोविंद सिंह राठौड़ ने कहा कि भामाशाहों ने शिक्षा के मंदिर को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश की दशा व दिशा तय करते हैं, इसलिए संस्कारों में शिक्षा का समावेश करें।

विशिष्ट अतिथि के रूप में मंजू पंवार, सरोज वीर पूनिया, कुसुम शर्मा, जयश्री दाधीच, घनश्यामनाथ कच्छावा, रामावतार मंगलहारा, रतनी देवी, ओमप्रकाश देवठिया,पूर्व चेयरमैन ब्रह्मप्रकाश शर्मा,सविता घोटिया मंच पर मौजूद रहे।

भामाशाह सम्मान समारोह में भामाशाह पवन सोनी मौसूण, डॉ. विवेक सोनी, चांदमल पांड्या के प्रतिनिधि शैलेश गंगवाल,रौनक जैन सहित अन्य भामाशाहों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान श्याम सखा मंडल के नरेंद्र काछवाल,महेश सोनी,रामावतार मंत्री ,भारत भूषण तूनवाल ने प्रधानाचार्य पवन शर्मा का माला, साफा व श्यामजी खाटू की फोटो भेंटकर स्वागत किया।

Related Articles