[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान कार्यक्रम हुआ कलेक्टर व एसपी ने वर्षा जल संरक्षण की महत्ता बताई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान कार्यक्रम हुआ कलेक्टर व एसपी ने वर्षा जल संरक्षण की महत्ता बताई

चिड़ावा में कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान कार्यक्रम हुआ कलेक्टर व एसपी ने वर्षा जल संरक्षण की महत्ता बताई

चिड़ावा : जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने – क्षेत्रवासियों से आने वाली पीढ़ी के लिए पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए वर्षा जल के संरक्षण-संचयन को प्राथमिकता में शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पानी की कमी वाले इलाकों में टांके कुंड, तालाब बनाने की पुरातन परंपरा रही है। समय के साथ लोगों ने उसे भुला दिया। जो अब वक्त की जरूरत है। वे सोमवार शाम चौधरी कॉलोनी में जन्मभूमि से कर्मभूमि अभियान के तहत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सीएम भजनलाल शर्मा ने मलसीसर से इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत शासन-प्रशासन द्वारा जिले में जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाएंगे। शिक्षाविद श्रीराम थालोर ने अध्यक्षता की।

एसपी शरद चौधरी, एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, डीएसपी विकास धींधवाल, सूरत व्यापार मंडल के अध्यक्ष कैलाश ह्यकिम, रेन वाटर रिचार्ज अभियान के समन्वयक दिनेश राजपुरोहित, सिंघाना पंस सदस्य वर्षा सोमरा, अगवाना सरपंच चरणसिंह, नीतिका थालोर व संजय थालोर विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अतिथियों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की प्रेरणा से मलसीसर के भामाशाह हाकिम परिवार द्वारा संस्थान परिसर में बनवाए जाने वाले वर्षा जल संरक्षण कूप के कार्य का शुभारंभभी किया। कलेक्टर-एसपी ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से पानी की समस्या समाधान और जल संरक्षण को लेकर संवाद भी किया। अतिथि वक्ता राजपुरोहित ने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की आवश्यकता के बारे में बताया।

कार्यक्रम में डॉ. विजेंद्र पूनिया, डॉ. सुभाष बोला, डॉ. अरविन्द भालोठिया, डॉ. दिनेश गौतम, गोपीचंद जांगिड़, अंजना सोमरा, कुरड़ाराम, संगीता, उज्जवल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Related Articles