मलसीसर में मुख्यमंत्री ने किया जल संचय संरचना का शिलान्यास
मलसीसर में मुख्यमंत्री ने किया जल संचय संरचना का शिलान्यास

मलसीसर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को मलसीसर आए। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने कहा कि जिले में पेयजल की किल्लत सबसे बड़ी समस्या है। कांग्रेस सत्तर साल तक नहर के नाम पर केवल चुनावी रोटियां सेकती रही। सभा को विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व सांसद नरेन्द्र खींचड़, विश्वभर पूनिया, विमला चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया, गिरधारी लाल खींचड़, राजेश बाबल व अन्य ने सबोधित किया। इस दौरान विधायक राजेन्द्र भाबू, विक्रम सिंह जाखल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच व अन्य मौजूद रहे। संचालन सत्यवीर झाझड़िया ने किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान के तहत जल संचय संरचना का शिलान्यास व पूजा अर्चना की। दिनेश राजपुरोहित व कैलाश हाकिम ने योजना की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री को बताई समस्या
पूर्व सरपंच विनोद प्रजापत व अन्य ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बताया कि कस्बे की आबादी 20 हज़ार से ज़्यादा है। अब ग्राम पंचायत से नगरपालिका का दर्जा दिया गया है, लेकिन अभी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। मलसीसर में बांध तो बना हुआ है, लेकिन मलसीसर कस्बे को पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने सड़क बनवाने, चिकित्सा विभाग में पद भरने, सामुदायिक भवन बनवाने आदि मांग उठाई।