योगेंद्र कुंडलवाल को प्रांत परियोजना सह प्रमुख और अजय सिंह राठौड़ को धर्म प्रसार जिला प्रमुख मनाया गया
योगेंद्र कुंडलवाल को प्रांत परियोजना सह प्रमुख और अजय सिंह राठौड़ को धर्म प्रसार जिला प्रमुख मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : विश्व हिंदू परिषद् का दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग भारत माता। मंदिर जयपुर में प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख सीएम भार्गव के सानिध्य में संपन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय सह मंत्री एवं धर्म प्रसार के अखिल भारतीय सह प्रमुख आनंद गोयल, प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम, धर्म प्रसार क्षेत्रीय मंत्री कैलाश जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम का पाथेय प्राप्त हुआ । जिसमें विश्व हिंदू परिषद और धर्म प्रसार के कार्यों और उद्देश्यों के बारे में बताया गया। इस मौके पर धर्म प्रसार में नए दायित्व दिए गए जिसमें प्रांत टोली सदस्य योगेंद्र कुंडलवाल को प्रांत परियोजना सह प्रमुख और अजय सिंह राठौड़ को झुंझुनूं जिले का धर्म प्रसार जिला प्रमुख का दायित्व दिया गया। इसके अलावा अन्य जिलों के धर्म प्रसार जिला प्रमुख भी बनाए गए।