भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पहुंचे फतेहपुर:जयपुर से चूरू जाने के दौरान रुके, बालाजी मंदिर में किए दर्शन
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पहुंचे फतेहपुर:जयपुर से चूरू जाने के दौरान रुके, बालाजी मंदिर में किए दर्शन

फतेहपुर : जयपुर से चूरू की यात्रा के दौरान भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने सोमवार को फतेहपुर के प्रसिद्ध श्री दो जाटी बालाजी मंदिर में रुके। मंदिर में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता केसरिया पगड़ी पहने उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे।

कार्यकर्ताओं ने राठौड़ का 51 किलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मंदिर के पुजारी ने राठौड़ को पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान उन्हें बालाजी महाराज का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता श्रवण चौधरी, गोवर्धन सिंह ठेकेदार, जितेंद्र सिंह कारंगा, बजरंग सिंह शेखावत, मोहनलाल मेघवाल, बनवारी, विकास भास्कर, रामावतार रूथला, बजरंग चनेज़ा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।