नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व नि: शुल्क दवाई वितरण कैंप आयोजित किया
नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व नि: शुल्क दवाई वितरण कैंप आयोजित किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान
फतेहपुर : कस्बे की ग़रीब नवाज़ तेलियान वेल फेयर सोसायटी द्वारा 20 अप्रैल 2025 रविवार को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व नि: शुल्क दवाई वितरण कैंप का आयोजन किया गया जिसमे हड्डी घुटना एवं जोड़ रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ शिविर का आयोजन हज्जन हाजरा मेमोरियल मैरिज हाल फतेहपुर शेखावाटी में आयोजित किया गया। सचिव फारूक निर्बान ने बताया कि शिविर मे डॉक्टर मन्नान अहमद घुटना दर्द,हड्डी रोग और डॉक्टर ऐ फातिमा स्त्री रोग विशेसज्ञ द्वारा 166 रोगियों की जांच की गई। व नि शुल्क दवाइया वितरण की गयी। शिविर में फारूक निर्बान मुबारक चौहान, समसुद्दीन निर्बान, मुमताज़ बरा, यूसुफ़ बरा, अयूब तगाला, असलम तगाला, अनवर तगाला,शोकत लंगा, मुस्ताक कायथ, इस्हाक़ निर्बान, बाबू निर्बान, अली निर्बान, मौलाना अब्दुल कलाम, आरिफ़ अली समाज़सेवी, इनायत अली साहब हसन अरमान निर्बान व शहर के गणमान्य लोगों ने सेवा प्रदान की। अंत में शिविर संयोजक फारूक निर्बान के द्वारा धन्यवाद दिया गया।