श्रीमाधोपुर में परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी:29 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 27 को शंखनाद और दीपोत्सव
श्रीमाधोपुर में परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी:29 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभायात्रा, 27 को शंखनाद और दीपोत्सव

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। विप्र समाज द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा 29 अप्रैल को शाम 3:30 बजे गौड़ विप्र भवन से प्रारंभ होगी। यह शोभायात्रा नगर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरेगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है। 27 अप्रैल को शाम 7 बजे चौपड़ बाजार में शंखनाद और दीपोत्सव का आयोजन होगा। 28 अप्रैल को गौड़ विप्र भवन में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। इसी दिन शाम 7 बजे सुंदरकांड पाठ भी आयोजित किया जाएगा।
रविवार को श्री गणेश मंदिर में शोभायात्रा का पोस्टर विमोचन किया गया। आयोजन समिति के एडवोकेट राजेंद्र शर्मा और उमाशंकर गोठवाल ने बताया कि श्रीमाधोपुर के साथ-साथ आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश व्यास, लक्ष्मीकांत हरितवाल, विजय शर्मा, रवि कालिया और मनोज लोकनाथका सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।