सीएम के दौरे पर कांग्रेस करेगी सड़क जाम:जिलाध्यक्ष बोलीं- कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही भाजपा, आंदोलन की चेतावनी दी
सीएम के दौरे पर कांग्रेस करेगी सड़क जाम:जिलाध्यक्ष बोलीं- कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही भाजपा, आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर : एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा द्वारा सीएम भजनलाल शर्मा को काफिले में घुसकर काले झंडे दिखाने के बाद कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को नजरबंद करने के विरोध में कांग्रेस कमेटी, सीकर ने विरोध जताया है। कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने 21 अप्रैल को सीकर में सीएम के दौरे के दौरान सड़कें जाम करने की चेतावनी दी है।
आरोप- पुलिस कार्यकर्ताओं को जेल में डाल रही
जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा- सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे के दौरान 19 अप्रैल को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बहाल करने की मांग को लेकर सीएम को काले झंडे दिखाए थे। इसके बाद से भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नजरबंद कराया जा रहा है। पुलिस कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर उनके परिवार को पुलिस थानों में बिठा रही है जो संविधान विरोधी है। कांग्रेस पार्टी इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

भाजपा, कांग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही
जिलाध्यक्ष ने कहा- लोकतंत्र में धरने-प्रदर्शन व विरोध करना हर नागरिक की आजादी है। भाजपा सरकार नागरिकों की इस आजादी को खत्म कर रही है। भाजपा, कांग्रेस की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार कर रही है। इसी के विरोध में 21 अप्रैल को कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम के दौरे के दौरान सड़क जाम करेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के विरोध में गोकुलपुरा थाने के सामने युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकुल खिचड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध के दबाव में आखिरकार पुलिस को गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा करना पड़ा।
मुकुल खिचड़ ने कहा- यह गिरफ्तारी किसी अपराध की नहीं बल्कि लोकतंत्र की आवाज को कुचलने की साजिश थी। लोकतंत्र में अपनी बात कहना अपराध नहीं है। खीचड़ ने कहा- अगर सीकर संभाग की बहाली की मांग करना गुनाह है तो हम यह गुनाह बार-बार करेंगे। सरकार की आलोचना करना और जनहित की मांग रखना हमारा संवैधानिक अधिकार है। यूथ कांग्रेस ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
इस दौरान प्रदेश महासचिव अंकित ओला, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह, जिला महासचिव पंकज रेपसवाल, विशेष शर्मा, शेखावटी विश्वविधालय छात्र प्रतिनिधि युवराज मंगवा, जिला सचिव रौनक गहलोत, सचिन जेडिया, वसीम खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।