रींगस में रोटरी क्लब का 106वां शिविर:164 मरीजों की हुई जांच, 67 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित
रींगस में रोटरी क्लब का 106वां शिविर:164 मरीजों की हुई जांच, 67 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित

रींगस : रींगस के भातरों के मोहल्ले स्थित सीसीए इंग्लिश मीडियम भवन में रोटरी क्लब का 106वां निशुल्क मासिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 164 मरीजों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब अध्यक्ष रघुनाथ जाट और अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं दीं। डॉ. अजय सक्सैना ने होम्योपैथिक, डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने शिशु एवं बाल रोग, और डॉ. भंवर सिंह ताखर ने फिजियोथैरेपी की सेवाएं प्रदान कीं।
डॉ. नेहा और उनकी टीम ने नेत्र रोगियों की जांच की। इनमें से 67 मरीजों को मोतियाबिंद, काला पानी और नासूर जैसी जटिल समस्याओं के लिए ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। इन मरीजों को निशुल्क जयपुर ले जाया जाएगा। ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस रींगस पहुंचाया जाएगा। मरीजों और उनके परिजनों के लिए रहने, खाने और विश्राम की मुफ्त व्यवस्था की गई है।
रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ. अजय सक्सैना और पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार गुप्ता ने बताया कि क्लब द्वारा अब तक आयोजित 105 शिविरों में 2,746 नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। शिविर में स्थानीय कार्यकर्ताओं और सीसीए शिक्षण संस्थान के स्काउट्स ने भी सेवाएं प्रदान कीं।