[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दलित युवक से दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की मांग:कांग्रेस नेताओं ने एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, 3 दिन का आश्वासन मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

दलित युवक से दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की मांग:कांग्रेस नेताओं ने एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, 3 दिन का आश्वासन मिला

दलित युवक से दुर्व्यवहार मामले में कार्रवाई की मांग:कांग्रेस नेताओं ने एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, 3 दिन का आश्वासन मिला

सीकर : सीकर के गोड़िया बड़ा में एक दलित युवक के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अनिल तिड़दिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी भुवन भूषण यादव से मिलकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र महिचा ने बताया कि आरोपी राजेश मिल और विकास कुमार जाट ने युवक के साथ मारपीट की। उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और अमानवीय कृत्य किए। आरोपियों ने युवक के सिर पर शराब की बोतल भी मारी।

प्रतिनिधिमंडल ने जांच अधिकारी पर शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए उन्हें बदलने की मांग की। एसपी ने तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। एडवोकेट तिड़दिया ने चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।

इस मौके पर पीसीसी सदस्य महावीर मेव, मुलचंद वर्मा, पार्षद छोटेलाल महिचा, धर्मेंद्र महिचा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव आकाश झाझड़ा समेत कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles