[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोलसिया पंचायत को नवलगढ़ पंचायत समिति में रखने के लिए आमसभा आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

कोलसिया पंचायत को नवलगढ़ पंचायत समिति में रखने के लिए आमसभा आयोजित

कोलसिया पंचायत को नवलगढ़ पंचायत समिति में रखने के लिए आमसभा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

कोलसिया : कोलसिया ग्राम पंचायत को नवलगढ़ पंचायत समिति में यथावत रखने की मांग को लेकर रविवार को सुबह मैन चौक गुवाड़ में आम सभा आयोजित की गई। ग्रामीणों ने एक साथ बैठक में भाग लिया। जिसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से कोलसिया ग्राम पंचायत को नवलगढ़ पंचायत समिति में यथावत रखने का समर्थन किया। साथ ही नवलगढ़ के अलावा नवसृजित गोठड़ा पंचायत समिति में कोलसिया को जोडऩे के प्रस्ताव का विरोध किया।

इस दौरान उपसरपंच रुघवीर कुमावत,बिरोल सरपंच नरेंद्र कडवाल, पूर्व सरपंच कुल्डाराम दूत,जिला परिषद सदस्य घनपत सुनिया, कन्हैयालाल डुंडी, प्रेमचन्द दूत, मामचंद दूत, रामनिवास भाकर, शिशराम मेचू, भानसिग नेहरा, डिलर रामनिवास नेहरा, हरिसिंह दूत, माहविर बेरवाल, दलिप दूत, ओमप्रकाश धीवा, रामप्रताप दूत, प्रेमचन्द डुडी सहित अनेक ग्रामीणों शामिल थे।

Related Articles