किसानों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन : सीमेंट कंपनी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया
किसानों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन : सीमेंट कंपनी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : गोठड़ा गांव के किसानों ने सीमेंट कंपनी और स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। किसानों का कहना है कि कंपनी उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रही है। किसानों का कहना है कि कंपनी उनकी फसलों को नष्ट कर रही है। बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। खेतों में बने मकानों को जबरन तोड़ा जा रहा है। धारा 89 का दुरुपयोग कर जबरन जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। ज्ञापन में जमीन का उचित मुआवजा, हर प्रभावित किसान को सीमेंट कंपनी में स्थायी नौकरी, मकानों और टीन शेड का अलग से मुआवजा, पुनर्वास की व्यवस्था, आबादी भूमि का दोगुना मुआवजा और आंशिक अधिग्रहण पर भी पूरा मुआवजा देने की मांग रखी है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।