मुख्यमंत्री भजनलाल का शेखावाटी दौरा: मुकुंदगढ़ में विशाल जनसभा, युवाओं, किसानों और जल संकट पर दिया बड़ा संदेश
मुख्यमंत्री भजनलाल का शेखावाटी दौरा: मुकुंदगढ़ में विशाल जनसभा, युवाओं, किसानों और जल संकट पर दिया बड़ा संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को शेखावाटी के मुकुंदगढ़ कस्बे का दौरा किया, जहां राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम और जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया ।
विधायक जाखल की पीठ थप-थपाई
भजनलाल शर्मा ने कहा-‘आपने सुना आपके विधायक कह रहे हैं, आज कुछ नहीं मांगूंगा लेकिन जब भी मिलते है, तो पांच चार पन्नों के
साथ क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पित रहते हैं ।
शेखावाटी की धरती को बताया पवित्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,
“यह जवानों और किसानों की धरती है। सेना में हर दूसरा-तीसरा जवान शेखावाटी से होता है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इस पवित्र भूमि पर आने का अवसर मिला।”
उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा कि 2014 के बाद देश की दिशा बदली है और अब केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंच रहा है।
जल संकट और यमुना जल योजना पर जोर
मुख्यमंत्री ने शेखावाटी क्षेत्र की जल समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार यमुना जल योजना को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस योजना के पूरा होने के बाद राजस्थान के अनेक इलाकों को जल संकट से स्थायी राहत मिलेगी।
किसानों और युवाओं की समस्याएं प्रमुख एजेंडे में
भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर काम कर रही है। उन्होंने युवाओं के रोजगार के मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने 16 महीने के कार्यकाल में 100 से अधिक भर्ती परीक्षाएं आयोजित की हैं और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, जो पारदर्शिता और प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया असली ताकत
मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से संबोधित करते हुए कहा,
“हमारी पार्टी की असली ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ही हमें जनता के बीच मजबूत बनाता है।”
उन्होंने यह भी दोहराया कि उनकी सरकार वादे नहीं, संकल्प निभाने पर विश्वास रखती है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता
इस अवसर पर मंच पर नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, मंत्री झाबरसिंह खर्रा, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, मुकुंदगढ़ नगर पालिका चेयरमैन मनीष चौधरी, नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा, गौतम खंडेलवाल, बाबूलाल सैनी, धर्मेंद्र बाय, कुबेर सिंह शेखावत, सलीम चौहान, डूंडलोद के पूर्व चेयरमैन हरफूलसिंह पूनिया समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हजारों की संख्या में जुटी जनता
कार्यक्रम में प्रताप पूनिया, रिछपाल सैनी, भीम सिंह, हितेश थोरी, राहुल सोटवारा, सहित हजारों की संख्या में आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। स्थानीय जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया और सरकार की योजनाओं के प्रति अपना समर्थन जताया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा शेखावाटी के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा। न केवल उन्होंने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की, बल्कि योजनाओं के ज़रिए समाधान का भी भरोसा दिलाया। उनकी उपस्थिति ने कार्यकर्ताओं और आमजन में नया उत्साह और ऊर्जा भर दी।