सरदारशहर के रिहायशी इलाके में खाली नोहरे में आग:सूखी घास में लगी आग से मची अफरातफरी, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू
सरदारशहर के रिहायशी इलाके में खाली नोहरे में आग:सूखी घास में लगी आग से मची अफरातफरी, दमकल ने एक घंटे में पाया काबू

सरदारशहर : सरदारशहर के घंटाघर के पास बालिका विद्यालय की गली में स्थित एक खाली नोहरे में आग लग गई। जिस पर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचित कर आसपास की बिजली आपूर्ति बंद करवाई। साथ ही नगर परिषद की दमकल को भी सूचना दी गई। दमकल कर्मचारी सुमेरसिंह चौधरी, मातादीन और शीशराम ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
मौके पर मौजूद मुकेश भामा के अनुसार, यह नोहरा नरेंद्र आंचलिया का है। यह वर्षों से बंद पड़ा था। नोहरे में पेड़-पौधों की सूखी घास अधिक होने के कारण अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग पर जल्द काबू पा लिया गया। इससे आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।