राजस्थान के सादुलपुर में अनोखी शादी:दादा का सपना पूरा करने दूल्हा हेलीकॉप्टर से लाया दुल्हन, 13 लाख खर्च किए
राजस्थान के सादुलपुर में अनोखी शादी:दादा का सपना पूरा करने दूल्हा हेलीकॉप्टर से लाया दुल्हन, 13 लाख खर्च किए

सादुलपुर : दादा का सपना पूरा करने के लिए पोता हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर गांव पहुंचा। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पहुंचे वर-वधू को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मामला चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र के लूद्दी झाभर गांव का है। गांव के पूर्व सैनिक शेर सिंह महला के पोते दीपक पुत्र सुरेशपाल की 18 अप्रैल को प्रयागराज की प्रिया का साथ शादी हुई। दादा का सपना था कि उनका पोता हेलिकॉप्टर से दुल्हन लेकर आए। जब दीपक की शादी तय हुई तो पिता सुरेशपाल ने बेटे की बारात के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया।

16 अप्रैल को बारात रवाना हुई थी बारात
16 अप्रैल की शाम 5:30 बजे बारात गांव से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। इस दौरान बाकी बाराती कार और बस से प्रयागराज पहुंचे। वहीं दूल्हा दीपक और उसका छोटा भाई हेलिकॉप्टर से प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
दूल्हे के पिता ने खर्च किए 13 लाख रुपए
दीपक के पिता सुरेशपाल ने बताया-हेलिकॉप्टर बुक करने में 13 लाख रुपए खर्च हुए। 19 अप्रैल को दूल्हा दीपक और दुल्हन प्रिया हेलिकॉप्टर से दोपहर 3:50 पर गांव पहुंचे। जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई हेलिकॉप्टर के पास दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटो खिंचाते नजर आए।

ग्रामीणों ने भी की हेलिकॉप्टर की सवारी
वहीं दुल्हन के हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद दूल्हे के पिता सुरेशपाल सहित गांव के 25 लोगों ने हेलिकॉप्टर की सवारी की और गांव के 5 चक्कर लगाए। सुरेशपाल सिंह ने बताया कि उनका परिवार किसान है। उनकी 15 बीघा जमीन है। जिस पर परिवार खेती करता है। पिता शेर सिंह सेना से रिटायर हैं।