नीमकाथाना पुलिस ने गौ तस्कर को पकड़ा:तीन गायों को बूचड़खाने ले जा रहे थे, मुक्त करवाकर गौशाला में छोड़ा
नीमकाथाना पुलिस ने गौ तस्कर को पकड़ा:तीन गायों को बूचड़खाने ले जा रहे थे, मुक्त करवाकर गौशाला में छोड़ा

नीमकाथाना : नीमकाथाना पुलिस ने गौ तस्करी के एक मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने बल्लभदासपुरा गांव से एक टेम्पो में ले जाई जा रहीं तीन गायों को मुक्त कराया है। इस मामले में दिल्ली के रोहिणी इलाके के रहने वाले 31 वर्षीय करण मित्तल को गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लाम्बा और सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नीमकाथाना के एएसपी गिरधारी लाल शर्मा और आईपीएस प्रोबेशनर रोशन मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की।
17 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टेम्पो नंबर डीएल 1 एल ए एच 2787 को पकड़ा। इस टेम्पो में तीन गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। आरोपी इन गायों को बूचड़खाने में ले जा रहा था। पुलिस ने गायों को मुक्त कराकर गौशाला छावनी नीमकाथाना में भेज दिया है।
पुलिस ने इस मामले में राजस्थान गौवंश अधिनियम 1995 की धारा 5/8 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी करण मित्तल दिल्ली के बुद्धविहार नॉर्थ वेस्ट थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 5 में मकान नंबर 22 का रहने वाला है। मामले की जांच जारी है।