[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयसिंह मीना बने डीडीयू रेलवे मंडल के नए डीआरएम:राजेश गुप्ता की लेंगे जगह; उदयपुरवाटी के रहने वाले हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयसिंह मीना बने डीडीयू रेलवे मंडल के नए डीआरएम:राजेश गुप्ता की लेंगे जगह; उदयपुरवाटी के रहने वाले हैं

उदयसिंह मीना बने डीडीयू रेलवे मंडल के नए डीआरएम:राजेश गुप्ता की लेंगे जगह; उदयपुरवाटी के रहने वाले हैं

उदयपुरवाटी : पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू (पंडित दीनदयाल उपाध्याय) मंडल को नया मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मिल गया है। झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी निवासी वरिष्ठ रेल अधिकारी उदयसिंह मीना ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। वे पूर्व डीआरएम राजेश गुप्ता का स्थान लेंगे।

उदयसिंह मीना 1990 बैच के एससीआरए (Special Class Railway Apprentice) और 1993 बैच के आईआरएसएमई (Indian Railway Service of Mechanical Engineers) अधिकारी हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई के साथ एमबीए (ऑपरेशन्स एंड फाइनेंस) की पढ़ाई की है। वे केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव के पैनल में भी शामिल हैं।

रेलवे और मंत्रालयों में अनुभव

मीना ने अपने करियर की शुरुआत सेंट्रल रेलवे से की और मुंबई, पुणे व सोलापुर मंडलों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दीं। दिल्ली में राष्ट्रीय रेल संग्रहालय (National Rail Museum) के निदेशक रहते हुए उन्होंने म्यूजियम का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार नवीनीकरण करवाया। इसके अतिरिक्त, वे वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डीपीआईआईटी (DPIIT) में निदेशक पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं।

उन्होंने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से वित्तीय विकेंद्रीकरण और रणनीतिक प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही, विश्व आर्थिक मंच दावोस (World Economic Forum – Davos) में भारत की भागीदारी में भी सक्रिय भूमिका निभाई है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

उदयसिंह मीना का पारिवारिक इतिहास भी उल्लेखनीय है। उनके पिता मानसिंह मीना केंद्र सरकार में आयात-निर्यात निदेशक थे। उनके बड़े भाई कस्टम विभाग में अधीक्षक हैं, जबकि बहन लखनऊ में चिकित्सक हैं। उनके दादा चौथमल मीना पहले अध्यापक थे और बाद में नगर पालिका में पार्षद रहे।

Related Articles