खेतड़ी पुलिस थाने में आदिवासी युवक पप्पू राम मीणा की हत्या को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश
आदिवासी समाज के नौजवानों को आतंकवादियों की तरह यातनाएं देकर मारा जा रहा है.... सुरेश मीणा किशोरपुरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
उदयपुरवाटी : कस्बे के मीणा सामुदायिक भवन में गुरुवार को आदिवासी मीणा सेवा संस्थान की मीटिंग पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मीटिंग में खेतड़ी पुलिस द्वारा अजीतगढ़ त्रिवेणी के सीपूर गांव के पप्पू राम मीणा की हत्या पर गहरा आक्रोश प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का फैसला लिया। बैठक में श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि हमारी राजस्थान सरकार से मांग है कि आदिवासियों के साथ ऐसी घटना क्यों हो रही है इन पर अंकुश लगाना चाहिए। इससे पहले भी नयाबास के बलकेश मीणा को पुलिस ने मारा था। अंग्रेजों के जमाने में ब्रिटिश हुकूमत में भी ऐसा नहीं हुआ जो कल व परसों रवि मीणा के साथ पुलिस ने बर्बरता पूर्वक कृत्य किये थे।जिसको आदिवासी समाज किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने सर्व समाज संघर्ष करके इंसाफ दिलाने में महती भूमिका निभाने वालों का आभार जताया है। इस अवसर पर श्री मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, समाजसेवी रतन मीणा जोधपुरा, पूर्व जिला अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा, बचानाराम मीणा नांगल, होशियार सिंह मीणा बामलास, जगदीश मीना टोडी, मदन लाल मीणा नांगल, सोनाराम मीना उदयपुरवाटी, प्रभाती लाल मीणा उदयपुरवाटी, एडवोकेट अशोक मीणा, दिनेश मीणा, मालाराम मीणा, शिवराज मीणा, मोहनलाल मीणा, केसर देव मीणा, इंद्र मीणा, जगदीश मीणा सहित आदि थे।